चांद. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तरह की आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के चलते प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त कर दी गयी है. निगरानी के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में चार एसएसटी केंद्र बनाये गये है, महदाइच में मल्टी जांच केंद्र बनाया गया है. वहीं, पतेरी, करवंदिया तथा राजा बाजार धरौली में भी एसएसटी प्वाइंट बनाये गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र महदाईच, पतेरी, करवंदिया और राज बाजार धरौली में एसएसटी प्वाइंट बनाया गया है, जहां मल्टी लेवल जांच की व्यवस्था की गयी है, ताकि इस दौरान शराब, पैसा तथा किसी तरह के हथियार या अवैध वस्तुओं की आवाजाही को पूरी तरह से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि यह जांच व्यवस्था चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

