16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के भभुआ में वज्रपात से 4 लोगों की मौत, पेड़ के नीचे मोबाइल चला रहे दो किशोरों की भी गयी जान

बिहार के कैमूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गयी. पेड़ के नीचे खड़े दो किशोर भी वज्रपात के कारण जान गंवा गए.

बिहार का मौसम बदला तो आकाशीय बिजली का कहर भी कई क्षेत्रों में दिखा. वज्रपात की चपेट में आकर कैमूर जिले के भभुआ में 24 घंटे के अंदर चार लोगों की मौत हो गयी. दो किशोरों की मौत से इलाके में मातम पसरा है जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रदेश में ठनका गिरने की घटना अन्य जिलों में भी हुई है. पूर्णिया में वज्रपात से कई मवेशियों की जान चली गयी.

पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहे किशोरों पर गिरा ठनका, मौत

भभुआ के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव के सिवान में गुरुवार की देर शाम हल्की बारिश के साथ में मेघ गर्जन हुआ. इस दौरान दो किशोर इमली पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहा था. अचानक दोनों किशोरों पर ठनका गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतक का परिचय भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव नगूला निवासी दीनानाथ राम के पुत्र प्रिंस कुमार और सुखिया पोखर गांव निवासी मुंशी राम के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गयी है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम कैसा रहेगा? किन जिलों में बारिश के बने आसार, पढ़िए वेदर रिपोर्ट…

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम के समय दोनों बच्चे गांव से बाहर सिवान में घूमने के लिए गए हुए थे. इस दौरान मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान दोनों बच्चे इमली पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चलाने लगे. कुछ देर बाद तेज हवा के साथ बारिश होने लगी और आकाश में बादल गरजने लगे. उसी दौरान आकाशीय बिजली दोनों पर गिरी और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतक प्रिंस के पिता दीनानाथ राम अपने गांव के वार्ड सदस्य हैं. जबकि सुगिया पोखर गांव निवासी नीरज कुमार अपने घर का एकलौता पुत्र था.

पेड़ के नीचे पड़ा था शव

घटना के बाद जब इमली के पेड़ के पास लोग पहुंचे तो दोनों मृत पड़े हुए थे. इस घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल बन गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची तो घटना की जानकारी लेकर दोनों शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां सदर अस्पताल में दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

(भभुआ से रंजीत पटेल की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel