भभुआ सदर. दुर्गापूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गृहरक्षा वाहिनी की कमांडेंट सोनल सुमन ने कहा कि पूजा पंडालों का निर्माण पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अनुरूप होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि अग्निसुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हर समिति को तय प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. कमांडेंट ने सभी समितियों से पंडाल निर्माण से पहले अग्निशमन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेने की बात कही. उन्होंने आग लगने की आशंका को देखते हुए दीप, धूप और बिजली के उपयोग में सावधानी बरतने पर जोर दिया. यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो बड़ी जानमाल की हानि हो सकती है. शनिवार को भभुआ शहर के तीन-चार स्थलों पर बन रहे पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया. इसमें अधिकांश समितियां सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन नहीं कर रही थीं. इस पर कमांडेंट ने कहा कि सभी समितियों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित कर पंडाल निर्माण को केवल निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जायेगा. सोनल सुमन ने दोहराया कि प्रशासन की प्राथमिकता आम जनता की सुरक्षा है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी समितियों को चेतावनी दी गयी है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

