रामगढ़.
शुक्रवार की शाम पांच बजे मुहर्रम पर्व को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान लोगों से शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च में बताया गया मुहर्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति माहौल बनाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है. यह फ्लैग मार्च रामगढ़ नगर सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर किया गया है. ताकि लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे और असामाजिक तत्व के लोगों में भय हो. उन्होंने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. विधि व्यवस्था संबंधी किसी भी परेशानी के लिए तत्काल प्रशासन को सुचित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

