भभुआ नगर. होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच के लिए तैनात पांच गुरुजी सहित छह अधिकारी व एक डाटा ऑपरेटर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार की जांच के दौरान बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब मिले. इस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले पांचों गुरुजी सहित सभी अधिकारियों को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें, नहीं तो अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जिला पदाधिकारी ने अगले आदेश तक गुरुजी सहित सभी अधिकारियों के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि विगत छह जून को आधोहस्ताक्षरी द्वारा होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच केंद्र की जांच की गयी. जांच के दौरान आप सभी लोग बगैर सूचना के कार्य स्थल से गायब मिले, जो एक कर्तव्यहीनता है व कार्य के प्रति लापरवाही है. साथ ही आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि जिले में योगदान करने के बाद से ही जिला पदाधिकारी सुनील कुमार एक्शन मूड में दिख रहे हैं. लगातार डीएम द्वारा कार्यालय के साथ-साथ होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है. बगैर सूचना के नहीं मिलने वाले कर्मी व अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. =जांच केंद्र से पहले भी मिले थे गायब गौरतलब है कि अधिकारियों की जांच में तो आये दिन गुरुजी विद्यालय से मिलते हैं लेकिन अब होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच केंद्र के लिए तैनात किये गये अधिकारी भी ड्यूटी से भी गायब मिल रहे हैं. यह केवल छह जून का मामला नहीं है. इससे पहले भी पांच जून को जिला पदाधिकारी द्वारा होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच केंद्र की जांच की गयी थी, तो चार गुरुजी सहित सात कर्मी बगैर सूचना के गायब मिले थे. = इन गुरुजी व अधिकारी को किया गया जवाब तलब हरिशंकर सिंह, शिक्षक उच्च विद्यालय सोंनहन रविंद्र नाथ चौबे, मध्य विद्यालय रूपपुर मनोज कुमार, शिक्षक प्लस टू उच्च विद्यालय अटल बिहारी भभुआ उमेश सिंह, शिक्षक नवभारत हाई स्कूल देवलिया जयप्रकाश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय भंदारी शहजाद अली, प्रोजेक्ट शांति उच्च विद्यालय मोहनिया प्रकाश कुमार सिंह, डाटा एंट्री अंचल कार्यालय भभुआ परवेज अंसारी, कनीय अभियंता भवन प्रमंडल भभुआ शशि भूषण सिंह, अंकेक्षण पदाधिकारी भभुआ सुनील सिंह, राजस्व निरीक्षक सोन उच्च स्तरीय नहर भभुआ नागेंद्र कुमार, सहायक अभियंता पथ प्रमंडल भभुआ सत्नेश्वर प्रसाद, डीआरडीए भभुआ रवि कुमार, सोन उच्च स्तरीय नहर भभुआ ———— = होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच केंद्र से गायब कर्मियों से जवाब तलब तीन दिन के अंदर जवाब नहीं देने पर होगी अनुशासनिक कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है