भभुआ सदर.
जनवरी महीने में बेचे गये धान के बकाये पैसे को लेकर रविवार को पूरब पोखरा के समीप दो पक्ष आपस में भीड़ गये. इस दौरान मारपीट में दो महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के सोनहन थानाक्षेत्र के पनगइया गांव निवासी राजवंश बिंद और उसका बेटा सोनू बिंद, दिलीप बिंद व उर्मिला देवी, जबकि दूसरे पक्ष के मुराहु बिंद का पुत्र अरुण कुमार बताया जाता है. मारपीट में घायल हुए राजवंश बिंद ने बताया कि उन्होंने जनवरी महीने में मुराहु बिंद को धान बेचा था, जिसका पैसा बकाया है. रविवार सुबह जब वह लोग बकाया पैसे मांगने के लिए मुराहु बिंद के वार्ड संख्या 25 स्थित सब्जी दुकान पर गये, तो आरोपियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया. वहीं, घायल हुये दूसरे पक्ष के अरुण कुमार के अनुसार, उसके पिता के द्वारा धान का बकाया पैसा दे दिया गया है, लेकिन, अब उनसे सूद मांगा जा रहा है. इसी बात को लेकर मारपीट हुई है. इधर, घटना के बाद दोनों पक्षों के द्वारा भभुआ थाना पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

