प्रतिनिधि, चैनपुर. थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट के बाद एक पक्ष ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया. 32 लोगों पर जबरदस्ती जमीन कब्जा करने और मारपीट करने का आरोप लगा शिकायत दर्ज करायी गयी है. आवेदन देकर इस्माइलपुर गांव निवासी गुलाब राम ने बताया कि गांव के मुन्ना राम, दिहल राम, शिव कुमार राम, बाबूलाल राम, हरी राम, श्याम राम, बंधु राम, हनुमान राम, परदेसी राम समेत 32 की संख्या में लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से आये थे. आवेदन में गुलाब राम ने बताया कि इन लोगों से पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि जब वे लोग जमीन पर कब्जा करने के लिए आये, तो वे इसका विरोध करने लगे. इस पर वहां आये सभी लोग उनके साथ मारपीट करने लगे. गुलाब राम ने आवेदन में बताया कि जब उनका लड़का पिंटू कुमार उन्हें बचाने के लिए आया, तो सभी लोग उसका गला दबाने लगे. इससे उनका लड़का अचेत हो गया. इसके बाद वे लोग उसे मरा समझ कर वहां से भाग निकले. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

