23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर में लगी भीषण आग, आठ घर जले, दस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख, घटना की जांच में जुटी पुलिस

कैमूर में भीषण आग लगने से आठ घर जल गये. इस दौरान दस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित लोगों ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की जांच कर हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाये जाने की मांग की है.

कैमूर के किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर बस्ती में बुधवार की देर रात आग की चपेट में चार परिवार का आठ घर जल गये. घर में रखी लाखों से अधिक संपत्ति भी कर राख हो गया. आग पर परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया. जिसके कारण आसपास के अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका. पीड़ित गृहस्वामी पैक्स अध्यक्ष शेखर यादव ने बताया कि हम सब अपने परिजनों के साथ शाम में दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे.

आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

उसी दौरान लगभग 9 बजे उनके चचेरे भाई संपत यादव के अनाज रखने वाले फूस के गोदाम में आग की लपटें उठती दिखी. सभी ने सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग की भयावहता को देख सबका धैर्य जवाब दे गया. आग ने विकराल रूप धारण कर संपत यादव का दो घर, राजीव रंजन यादव का दो घर, उनके भाई सतीश प्रसाद यादव का घर व उसमें रखा अनाज, कपड़ा, बक्सा, फर्नीचर, बर्तन, कागजात सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.

Also Read: बिहार में CSP केंद्र से लाखों की लूट, विरोध करने पर स्टाफ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जांच में जुटी पुलिस

आग पर स्थानीय प्रमुख पति जयकांत यादव, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान सहित स्थानीय ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से काबू पाया गया. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. गृहस्वामी ने आग से लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही है. उन्होंने घटना के संबंध में सीओ व पतरघट पुलिस को आवेदन देकर मामले की जांच कर हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel