प्रतिनिधि, भभुआ शहर.
कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा में 23 और 24 अगस्त को दो दिवसीय कृषक-वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक प्रखंड से तीन वैसे किसान, जिनका रजिस्ट्रेशन है और आधुनिक तौर पर खेती करना चाहते हो को शामिल किया गया है. जिसे प्रखंड कृषि विभाग ने चिह्नित किया है. बता दें कि यह कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन वर्ष में दो बार रबी फसल और खरीफ फसल के समय आयोजित किया जाता है. जहां उन्हें खेती की नयी तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि इस मिलन समारोह का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से अवगत कराना है, ताकि वे कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकें. इसमें फसल उत्पादन से जुड़ी उन्नत तकनीक, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जल संरक्षण, बीज उपचार, कीट व रोग नियंत्रण जैसी विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक किसानों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे और खेती से जुड़े उनके सवालों का समाधान भी करेंगे. किसानों को बताया जायेगा कि किस प्रकार जलवायु परिवर्तन के दौर में टिकाऊ खेती की ओर बढ़ते हुए फसल की सुरक्षा और लाभकारी उत्पादन किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

