कंकाली माता मंदिर परिसर में पर्यावरण चिंतन और जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, कुदरा. पर्यावरण संरक्षण विषय पर मंगलवार की देर शाम नगर पंचायत स्थित कंकाली माता मंदिर परिसर में पर्यावरण चिंतन और जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक गोपाल आर्य का आगमन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि स्वागत, भारत माता पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया गया. साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, मां कंकाली का तैलचित्र व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण कोई अलग विषय नहीं है, बल्कि यह जीवन का आधार है. वृक्ष, जल, भूमि, वायु और जीव ये पंच महाभूत हमारे अस्तित्व के स्तंभ हैं और इनका संरक्षण मानवता का संरक्षण है. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में प्रकृति को माता के रूप में पूजनीय माना गया है. वेदों में कहा गया है ‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’, अर्थात पृथ्वी हमारी माता है और हम इसके पुत्र हैं. इसका दोहन नहीं, संवर्धन हमारा धर्म होना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व लोगों से भी आह्वान किया कि प्रत्येक ग्राम, मुहल्ला और विद्यालय में एक परिवार एक वृक्ष, एक आयोजन, एक पौधा और एक माह, एक पर्यावरण कार्य का संकल्प लिया जाए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण ही राष्ट्र संरक्षण का प्रथम चरण है और यही भारत को विश्वगुरु बनायेगा. इस मौके पर मंच पर खंड संघचालक संजय रस्तोगी, प्रांत संयोजक रामविलास शांडिल्य, डॉ सुमित कुमार, जिला प्रचारक रजनीकांत, रोहतास जिला पर्यावरण संयोजक राम एकबाल सिंह, भभुआ नगर संयोजक शिवम तिवारी, खंड पर्यावरण संयोजक अर्जुन राम और निरंजन कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम में युवा शक्ति प्रमुख अंकित गुप्ता, संतोष रस्तोगी, रविशंकर वर्मा, देवमुनि सिंह, सद्भाव रस्तोगी, वरुण गांधी सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

