28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अतिक्रमण हटवाने के नाम हो रही महज खानापूर्ति, समस्या जस की तस

भभुआ शहर में फैले अतिक्रमण पर गुरुवार को डीएम सावन कुमार ने एक बार फिर से शहरी अतिक्रमण हटवाने का निर्देश नगर व पुलिस प्रशासन को दिया था, लेकिन नगर पर्षद और पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा महज एकता चौक और उसके आसपास से अतिक्रमण को हटवा कर डीएम के आदेश की खानापूर्ति कर दी गयी

भभुआ सदर. भभुआ शहर में फैले अतिक्रमण पर गुरुवार को डीएम सावन कुमार ने एक बार फिर से शहरी अतिक्रमण हटवाने का निर्देश नगर व पुलिस प्रशासन को दिया था, लेकिन नगर पर्षद और पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा महज एकता चौक और उसके आसपास से अतिक्रमण को हटवा कर डीएम के आदेश की खानापूर्ति कर दी गयी. जबकि, शहर के राजेंद्र सरोवर के समीप, डीडीसी आवास के सामने, लिच्छवी भवन के सामने, अग्रवाल पेट्रोल पंप आदि जगहों पर स्थायी अतिक्रमण बना हुआ है, जिस पर नगर या पुलिस प्रशासन की नजर नहीं जा रही है या जानते हुए भी अनदेखी की जा रही है. नगर पर्षद की टीम महज एकता चौक से कुछ देर के लिए अतिक्रमण हटवा अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. दरअसल, शहर में हर तरफ अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है. खासकर एकता चौक के अलावा पटेल चौक और जयप्रकाश चौक सहित राजेंद्र सरोवर, भभुआ मोहनिया रोड ,वन विभाग के समीप अतिक्रमण और वाहनों के ठहराव से लोगों को हर दिन आने जाने में परेशानी और जलालत झेलनी पड़ती है. लेकिन नगर पर्षद की बनायी गयी अतिक्रमण हटाओ टीम को केवल एकता चौक और उसके आसपास ही अतिक्रमण दिखायी देती है. गुरुवार को डीएम के आदेश के बाद एक्टिव हुई नगर पर्षद और पुलिस की टीम द्वारा केवल एकता चौक और उसके आसपास में फैले अतिक्रमण को हटाया गया. हालांकि, अतिक्रमण के हटाये जाने और जुर्माना ठोकने के थोड़ी देर बाद ही अतिक्रमण किये हुए दुकानदार पुनः सड़क पर आ गये, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. = दुकानदारों का आरोप- अपने चहेते दुकानदारों पर नहीं किया गया जुर्माना गुरुवार को अतिक्रमण हटवाने के दौरान कई ठेला आदि पर फल सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर पर्षद की अतिक्रमण हटाओ टीम केवल उन्हीं लोगों को टारगेट कर जुर्माना वसूलती है, जबकि जान पहचान और अपने लोगों से जुर्माना वसूलने की जगह उनको बाहर तक फैला कर रखे सामान को कुछ देर के लिए हटा लेने का कहते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित स्कूली ड्रेस आदि की दुकान चलाने वाले संजय आर्य का कहना था कि उनकी दुकान के बाहर कपड़े का डब्बा रखा हुआ था तो नगर पर्षद की टीम द्वारा जुर्माना ठोक दिया गया, लेकिन उनके आसपास की दो दुकानों से जुर्माना वसूलने की जगह टीम द्वारा सामान अंदर रखने की हिदायत देते हुए उसे छोड़ दिया गया. = जांच कर होगी कार्रवाई अतिक्रमण हटवाने में की जा रही खानापूर्ति और मनमानी पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने में कोई खानापूर्ति नहीं की जा रही है. जिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. अगर अतिक्रमण हटवाने में किसी प्रकार का भेदभाव या मनमानी की जा रही है, तो इसकी जांच कर संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें