भभुआ सदर. नगर में एकता चौक के पास एक बुलेट सवार 65 वर्षीय वृद्ध को मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें घायल वृद्ध भभुआ वार्ड नंबर सात निवासी मुकुंद लाल बताये जाते हैं. इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये और उनका बायां पैर बुरी तरह से टूट गया. घटना के बाद आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर आये, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 7 निवासी 65 वर्षीय मुकुंद लाल अपनी बुलेट बाइक से दवा लाने बाजार गये थे. बाजार में मेडिकल स्टोर से दवा लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही एकता चौक के पास पहुंचे एक अनियंत्रित मैजिक वाहन ने उनके बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें हायर सेंटर के लिए सदर अस्पताल भभुआ से रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है