मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के पास रविवार को इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के पचगांई गांव निवासी गौरी राम की 70 वर्षीय पत्नी मराछी देवी बतायी जाती हैं. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल महिला के भतीजे दीपक कुमार ने बताया कि उनकी फुआ पानापुर अपनी बड़ी मम्मी को देखने जा रही थी, जो काफी दिनों से बीमार चल रही हैं. जाने के क्रम में पानापुर गांव से कुछ दूरी पहले इ-रिक्शा अचानक पलट गया, जिससे वह नीचे दबकर घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

