कर्मनाशा. पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में दो दिन हुई लगातार झमाझम बारिश के कारण दुर्गावती नदी उफान पर है. नदी का जल स्तर शनिवार से ही तेज गति से बढ़ने लगा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र में किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी है तथा दुर्गावती-ककरैत पथ पर चेहरियां के समीप तथा दुर्गावती-चैनपुर पथ पर चोगड़ा पुल पर पानी का तेज बहाव होना लगा है. डहला मोड़ व मरहियां हाटा पथ पर भी खमीदौरा के पास बाढ़ का पानी कभी भी सड़क पार करने की संभावना बनी है. दुर्गावती बाजार स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में भी नदी का पानी भर गया है. इससे उक्त विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित है. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के डहला, सरियांव, गोरार, मछनहटा, चेहरियां, कुशहरियां, चोगड़ा, मनोहरपुर, खमीदौरा, धनिहारी सहित दर्जनभर गांव के किसानों की फसल प्रभावित होने की संभावना बढ़ गयी है. गौरतलब है कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में लगातार पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे दुर्गावती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगा है. रविवार को दुर्गावती प्रखंड के दक्षिण तरफ खेतों में दुर्गावती नदी के बाढ़ का पानी दूर-दूर तक दिखायी देने लगा और क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल देखते ही देखते पानी में डूब गयी. किसानों को कहना है कि अगर बाढ़ का पानी दो-चार दिन और डूबा रह गया, तो धान की फसल बर्बाद हो जायेगी. दुर्गावती-ककरैत मार्ग पर भी रविवार को दोपहर होते-होते चेहरिया बाजार के समीप रोड पर धारा बहने लगी. इसी तरह दुर्गावती चैनपुर पथ पर भी चोगड़ा पुल के पास सड़क पर नदी का तेज धारा बहने लगी. दुर्गावती नदी में जलस्तर घटने का नाम नहीं ले रहा है. वैसे रविवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की उम्मीद की है. ….चेहरियां व चोगड़ा के पास सड़क पर पानी का तेज बहाव – दुर्गावती बाजार स्थित उच्च विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी, पठन-पाठन प्रभावित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

