10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस-पब्लिक में बेहतर समन्वय के लिए जिला नियंत्रण कक्ष हुआ शुरू

सोमवार को एसपी हरिमोहन शुक्ल ने नगर थाने में स्थापित किये गये सातों दिन और 24 घंटे सक्रिय रहनेवाले जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया

भभुआ सदर… भभुआ नगर थाने में सोमवार से जिला नियंत्रण कक्ष ने काम करना शुरू कर दिया है. सोमवार को एसपी हरिमोहन शुक्ल ने नगर थाने में स्थापित किये गये सातों दिन और 24 घंटे सक्रिय रहनेवाले जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया. अब जिले में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं, विवाद आदि की समस्याएं होती है, तो तत्काल इसकी सूचना लोग जिला नियंत्रण कक्ष को दे सकते हैं. सूचना के तत्काल बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर या अन्य किसी स्रोतों के माध्यम से उन समस्याओं का समाधान करेगी. उद्घाटन के बाद एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र के आम लोग, जनप्रतिनिधि, सरकारी और गैर सरकारी कर्मी व अधिकारी इस कंट्रोल रूम के दो अलग-अलग दूरभाष संख्या का प्रयोग कर सकते हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 6299858644 और 06189-224312 जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी घटना, दुर्घटना, हादसा, पुलिस की जरूरत के अलावा पुलिस से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद प्राप्त करने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या पर लोग संपर्क कर सकते हैं. पुलिस कंट्रोल रूप में घंटी बजते ही इसकी सूचना तैनात पुलिस कर्मी सीधे संबंधित थाना को देंगे. संबंधित थाने की पुलिस पदाधिकारी सूचना आधारित लोगों से संपर्क कर समस्या का समाधान करेंगे. एसपी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष हर समय काम करेगी. पर्व, त्यौहार, मेला, जुलूस और अन्य किसी भी सार्वजनिक सामाजिक कार्यों के समय भी यह नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा. नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में कार्य संचालित करने के लिए पुलिस अधिकारी और बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा किसी भी अप्रिय सूचना पर टीयर गैस के साथ क्विक रिस्पॉन्स पुलिस टीम भी तैनात रहेगी. सोमवार को नगर थाने में शुरू हुए जिला नियंत्रण कक्ष के उद्घाटन के दौरान डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र कुमार, एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. = स्वास्थ्य संबंधी व अगलगी में भी लोग ले सकते हैं मदद एसपी ने बताया कि आपराधिक घटनाओं, विवादित समस्याओं, संवेदनशील मामलों आदि के अलावा लोग स्वास्थ्य संबंधी या अगलगी की घटनाओं में भी जिला नियंत्रण कक्ष की सहायता ले सकते हैं. एसपी ने बताया कि दरअसल कभी पुलिस के गोपनीय में या अधिकारियों के नंबर व्यस्त रहने की वजह से समस्या ग्रस्त लोग अपनी बात की जानकारी समय से नहीं दे पाते है. वैसे लोग अब जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबरों पर अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं. समय पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधा नहीं मिलने या अगलगी हाेने पर भी जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष की सहायता ली जा सकती है. नियंत्रण कक्ष सूचना मिलने के तत्काल बाद समस्या पर त्वरित कार्रवाई करेगी और मदद पहुंचाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों से संपर्क करेगी. = अपराध पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी भी होंगे कनेक्ट भभुआ थाने में शुरू हुए जिला पुलिस कंट्रोल रूम को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा जायेगा, ताकि शहरी अपराध या किसी घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. एसपी ने बताया कि फिलहाल जिले के सभी थानों के गश्ती वाहनों में लगे जीपीएस के माध्यम से उन पर नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम में लगे टीवी स्क्रीन पर भी गश्ती वाहनों के मूवमेंट को देखा जा सकता है. इसके अलावा शहरी अपराध पर लगाम लगाने के लिए या किसी अप्रिय घटना की जानकारी के लिए भभुआ शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा, ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के अलावा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तकनीकी जानकारी जुटायी जा सके. = कंट्रोल रूम के जारी इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना मोबाइल नंबर – 6299858644 टेलीफोन नंबर – 06189-224312 जिला नियंत्रण कक्ष शुरू : अब कहीं से घटना की दें सूचना, तत्काल होगी कार्रवाई भभुआ थाना में स्थापित नियंत्रण कक्ष का एसपी ने किया उद्घाटन = नियंत्रण कक्ष में लोग आपराधिक घटनाओं, समस्याओं व संवेदनशील मामलों में दे सकते हैं सूचना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel