समाहरणालय स्थित मुंडेश्वरी सभागार में मनाया गया प्रेस दिवस भभुआ ग्रामीण. रविवार को सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा समाहरणालय स्थित मुंडेश्वरी सभागार में प्रेस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एडीएम ओम प्रकाश मंडल व जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार व पत्रकार बंधुओं ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इसके बाद डीपीआरओ ने प्रेस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज को जागरूक करने, जनहित के मुद्दों को सामने लाने और शासन-प्रशासन व जनता के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग के आगमन ने प्रेस की कार्यशैली और स्वरूप में व्यापक परिवर्तन किये हैं, इंटरनेट और स्मार्टफोन के व्यापक उपयोग ने समाचारों के प्रसार की गति को अत्यधिक तेज बना दिया है. इस तेजी के साथ मीडिया जगत के सामने कई चुनौतियां भी आयी हैं. बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने कई बार निष्पक्षता, संतुलन और तथ्यपरकता पर दबाव बनाया है. आज फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि वे तथ्यों की जांच-पड़ताल कर सत्य समाचार जनता तक पहुंचाएं, ताकि प्रेस की विश्वसनीयता बनी रहे. परिचर्चा के दौरान सभी पत्रकार बंधुओं द्वारा एक स्वर में जिला प्रशासन से बनकर तैयार प्रेस क्लब के भवन को खुलवाने की मांग की गयी. मौके पर बागेश्वरी द्विवेदी, रविंद्र बाजपेयी, श्रीकांत पांडे, मनीष पांडे, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, सच्चिदानंद पाठक, ओमप्रकाश तिवारी, रवि जडेजा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

