रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को 10 सूत्री की पहली बैठक हुई. बैठक के दौरान सदस्यों ने प्रखंड के विकास से संबंधित मुद्दों को उठाया. इसके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया. बैठक में पेयजल की समस्या, ग्रामीण सड़क, जलजमाव, अतिक्रमण, नल जल योजना की खराब स्थिति, राशन कार्ड आदि के मुद्दे उठाये गये. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की. संचालन बीडीओ दृष्टि पाठक ने किया. बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पूर्व सभी अधिकारियों सदस्यों की परिचय प्राप्त हुआ है. इसके बाद अकोढी गांव के शत्रुध्न सिंह ने मुद्दा उठाया कि रामपुर प्रखंड के जितने भी नहर और वितरणियों में पुल बना है, उन सभी पर सुरक्षा दीवार नहीं है. इससे अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग गिरकर घायल हो गये है. तीन दिन पूर्व एकौनी तीनमुहानी के पास नहर पुल में सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर जाने से रिश्तेदारी में आये अधौरा के एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस मुद्दे को सभी सदस्यों ने समर्थन किया. इसके बाद उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की स्वाभाविक मौत उसके गांव के घर पर होती है, तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में चिकित्सकों की मेडिकल रिपोर्ट मांगी जा रही है, जब डाॅक्टर के पास जा रहे है तो डॉक्टर द्वारा यह बोला जा रहा है कि हम इलाज नहीं किये है तो मेडिकल रिपोर्ट कहा से दें. ऐसे में लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. इसके साथ ही जलजमाव, कूड़ा उठाव सहित नल जल योजना के बारे में कहा. पैक्स अध्यक्ष शिवजी सिंह ने बेलाव बाजार सहित किसान का बीस बीघा खेतों में बरसात में जलजमाव को ले मुद्दा उठाया. अन्य सदस्यों ने भी नल जल योजना सहित कई मुद्दे को उठाया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव, सीएचसी प्रभारी डॉ रमेश कुमार, पीओ प्रसून कुमार, जीविका बीपीएम अनिल चौबे, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष अखिलेश चंद्रवंशी, शिव जी सिंह, मनोज गुप्ता, राजेश पासवान, बलजीत सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. …नहर पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं से आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

