भभुआ शहर.
भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पलका गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को ””रोड नहीं, तो वोट नहीं”” का नारा देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी कैमूर को एक पत्र भी सौंपा. पत्र में कहा गया है कि आजादी के बाद से भभुआ विधानसभा के बूथ संख्या 209/210 के समस्त मतदाता भभुआ-भगवानपुर मुख्य मार्ग से उत्तर टोला पलका गांव तक संपर्क सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन मिला है. कई बार जिला प्रशासन ने सांत्वना दी, लेकिन कार्य में प्रगति नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि 2 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलापट्ट द्वारा सड़क का शिलान्यास किया और टेंडर भी किया गया. शिलापट्ट के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग ने 2025 तक कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन विभाग और अंचलाधिकारी कार्यालय की उदासीनता के कारण सड़क अभी केवल 60 प्रतिशत ही बन पायी है. ग्रामीणों के अनुसार मौजा बेलारो, सिवो और पलका के कुल नौ किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि की सहमति दी है, जबकि केवल एक किसान सहमत नहीं हो पाया. मुआवजा राशि विभाग के पास पड़ी हुई है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि जनता की कठिनाइयों को देखते हुए संपर्क मार्ग का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क निर्माण नहीं किया गया, तो आगामी विधानसभा में वे वोट का बहिष्कार करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

