मोहनिया के दसौती के पास गुरुवार की देर शाम हुई दुर्घटना
प्रतिनिधि, मोहनिया शहर
स्थानीय थाना क्षेत्र के दसौती गांव के पास गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा – साले की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी स्वर्गीय रामलाल मुसहर के पुत्र विजय मुसहर और रोहतास जिला के बड्डी थाना अंतर्गत जीगनी गांव निवासी स्वर्गीय रोगी मुसहर के पुत्र विरेंद्र मुसहर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, विजय मुसहर अपने बहनोई विरेंद्र मुसहर के साथ मोहनिया थाना क्षेत्र के बमहौर खास गांव में मामा का मुकाम देने गया था. वहां से लौटते वक्त दोनों रामगढ़–मोहनिया पथ पर दशौती गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी. सूचना पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रात्रि में ही भभुआ भेज दिया गया.इधर, मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मोहनिया थाना में अजय कुमार ने आवेदन दिया है. जिसमें प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की बात मांग की गयी है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इस संबंध में मोहनिया थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी है.दोनों मृतक आपस में सार-बहनोई हैं.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

