भगवानपुर.
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शाम तीन बजे तक 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मुंडेश्वरी धाम पहुंचकर माता ब्रह्मचारिणी का दर्शन-पूजन कर उनका ध्यान किया. धार्मिक न्यास के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की संध्या आरती में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह आंकड़ा एक लाख के पार तक भी पहुंच सकता है. उन्होंने बताया कि नवरात्र के पहले दिन प्रातः आरती काल से लेकर संध्या आरती तक करीब सवा लाख आस्थावान दर्शनार्थी माता आदिशक्ति के धाम में पहुंचकर नवदुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री का दर्शन पूजन किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों, अतिरिक्त कर्मियों तथा न्यास कर्मियों श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने में काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ा था. इसको लेकर धार्मिक न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह ने डीएम व एसपी से संपर्क कर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की. इसको गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को धाम परिसर तथा उससे संबंधित अन्य स्थलों पर पुलिस फोर्स की संख्या में इजाफा करते हुये सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा चुस्त दुरुस्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

