कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने एक गुमटी दुकान का चादर काट कर नकदी सहित हजारों रुपये का सामान चुराकर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ बगेंदु ने एक गुमटी में जनरल स्टोर की दुकान खोल रखी है. शुक्रवार की रात धर्मेंद्र गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर जाकर खाना खाने के बाद सो गया, तभी रात में चोरों ने गुमटी का चादर काट कर गुमटी के अंदर रखे गये नकदी सहित हजारों रुपये का सामान चुराकर भाग निकले. सुबह दुकानदार ने अपनी गुमटी को खोला, तो देखा गुमटी का चादर काट कर दुकान से नकदी समेत हजारों रुपये के सामान गायब है. घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. दुकानदार ने बताया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

