10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहनिया में क्राइम व क्रिमिनल आउट ऑफ कंट्रोल, दहशत का माहौल

एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

कई मामलों का नहीं हुआ उद्भेदन, पीड़ित परिवारों में भारी नाराजगी # एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल मोहनिया शहर. मोहनिया में इन दिनों अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम होते जा रहे हैं. हालात ऐसे बन गये हैं कि शहर में दहशत का माहौल है. जबकि, पिछले दिनों हुई प्रमुख आपराधिक घटनाओं में से एक भी मामले का पुलिस अब तक उद्भेदन भी नहीं कर सकी है. इससे मोहनिया पुलिस के त्वरित कार्रवाई और उद्भेदन के दावों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल के दिनों में हत्या, लूट और तीन माह की बच्ची चोरी जैसी बड़ी घटनाएं हुई, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस सुराग तक नहीं जुटा पायी है. इससे पीड़ित परिवारों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया बरेज के पास महिला की हत्या व बच्ची चोरी के मामले में अनुसंधान जारी है, बहुत जल्द सभी मामले का उद्भेदन किया जायेगा. केस –1 चांदनी देवी हत्याकांड 29 सितंबर की सुबह मोहनिया के बरेज विद्यालय के पास एनएच किनारे एक निजी मकान के ऊपरी तल्ले से बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद हुआ था. मृतका की पहचान चांदनी देवी (30 वर्ष), पत्नी प्रजापति मिश्रा, निवासी जरूहा (कुदरा) के रूप में हुई थी. चांदनी 27 सितंबर से लापता थी. परिजनों ने उसी दिन मोहनिया थाने में सूचना दे दी थी, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. दो दिन बाद जब सास सफाई करने ऊपरी मंजिल पर गयी, तो तेज दुर्गंध मिलने पर बोरा खोला गया, जिसमें चांदनी का शव मिला. घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और शव उठाने से इनकार कर दिया था. गुस्साये लोगों ने तब एनएच-19 सड़क जाम भी कर दिया था, लेकिन घटना के डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है. केस – 2 तीन माह की बच्ची चोरी 24 सितंबर को मोहनिया बस स्टैंड के पास से स्कूल ड्रेस पहनी एक छात्रा द्वारा तीन माह की बच्ची चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया था. घटना सीसीटीवी में कैद है. भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी निरहु मुसहर की पत्नी बदमी देवी अपने मायके आयी थी. चांदनी चौक पर पानी लेने गयी, तो उन्होंने तीन माह की बच्ची को पास खड़ी छात्रा को थोड़ी देर के लिए पकड़ने को कहा, तभी वह छात्रा बच्ची को लेकर फरार हो गयी. डेढ़ माह बाद भी पुलिस बच्ची को खोज नहीं पायी है, जिससे परिवार सदमे और निराशा में है. केस – 3 युवक से हथियार के बल पर लूट आठ नवंबर को पावरग्रिड पुसौली ओवरब्रिज के पास युवक से बाइक सवार चार बदमाशों ने कुदरा निवासी रंजीत कुमार से ढाई हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, बाइक की चाभी और हेलमेट लूट लिया था. पीड़ित यूपी से लौटते समय मोहनिया क्षेत्र में था, तभी बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार दिखाकर लूट को अंजाम दिया. मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है. एक सप्ताह बाद भी अभी तक कोई सुराग तक पुलिस नहीं लगा पायी है. केस – 4 बचाव करने गये किसान को मारी गोली 14 नवंबर की देर शाम मोहनिया शहर के भभुआ रोड स्थित मारुति एजेंसी के पास मोबाइल छीनने की कोशिश के दौरान बचाव करने गये एक किसान को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. मामले में आवारी गांव निवासी अशोक सिंह द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि एक युवक से बदमाशों को मोबाइल छीनते देख मदद के लिए वह छत से नीचे आये और हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, तभी अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनके हाथ में लगी, जबतक आसपास के लोग जुटे तब तक बदमाश मौके से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel