जिले में बढ़ती ठंड को लेकर सिविल सर्जन ने जारी किया अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग सतर्क प्रतिनिधि, भभुआ सदर. जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक ने सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत शीतलहर व ठंड से बचाव और इसके लक्षणों से सभी लोगों को अवगत कराने व इससे उत्पन्न होने वाली बीमारियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से ठंड व शीतलहर से सुरक्षा के लिए ध्यान रखने योग्य बातों की जानकारी जनसाधारण को अवगत कराने को कहा गया है. साथ ही क्षेत्र में ठंड व शीतलहर से ग्रसित मरीजों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराते हुए संबंधित जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति आइडीएसपी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. सीएस ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि क्षेत्र में लोगों को ठंड व शीतलहर से ग्रसित होने पर नजदीकी अस्पताल से चिकित्सकीय सहायता का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जाये. स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों को लक्षणों के अनुसार ठंड व शीतलहर से ग्रसित होने की पहचान कर चिकित्सकीय सहायता प्राप्त करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं का भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

