8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दर्शन यात्रा पर राजगीर व बोधगया गये महुआरी विद्यालय के बच्चे

बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत बिहार के दर्शनीय स्थल राजगीर, नालंदा, बोधगया के लिए बच्चों की बस दर्शन करने के लिए रवाना की गयी.

रामगढ़. रविवार की सुबह उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय महुआरी के बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत बिहार के दर्शनीय स्थल राजगीर, नालंदा, बोधगया के लिए बच्चों की बस दर्शन करने के लिए रवाना की गयी. दर्शनीय स्थल बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने के लिए बच्चों को सरकार द्वारा यह एक सुनहरा अवसर है. विद्यालय के शिक्षक कमलेश शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना बिहार सरकार द्वारा संचालित एक शैक्षणिक पर्यटन योजना है, जो मुख्य रूप से राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्रों को लक्षित करती है. इस योजना का उद्देश्य छात्रों को बिहार के समृद्ध इतिहास, संस्कृति, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों से परिचित कराना है, ताकि उनकी जागरूकता बढ़े और वे राज्य की विरासत से जुड़ाव महसूस करें. योजना के मुख्य उद्देश्य छात्रों को बिहार की ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ना, जैसे बौद्ध, जैन और हिंदू स्थलों का महत्व समझाना. यात्रा के दौरान छात्रों को इतिहास, संस्कृति और पर्यावरण के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना, विशेष रूप से ग्रामीण और सरकारी स्कूलों के छात्रों को अवसर देना, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी लाभान्वित हों. यात्रा का पूरा खर्च (यात्रा, भोजन, आवास) बिहार सरकार वहन करती है. मौके पर रीटा सिंह, प्रभारी परशुराम राम रहे. भ्रमण करने गये छात्र-छात्राओं में सपना कुमारी, अन्तिमा कुमारी, प्रियांशु कुमार, अंशु कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार इत्यादि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel