अब 19 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में आवेदन होगा जमा
भभुआ नगर.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाली कोचिंग में नामांकन को ले आवेदन करने के लिये पूर्व से निर्धारित किये गये तिथि में बदलाव किया गया है. अब कोचिंग में नामांकन के लिये छात्र ऑफलाइन आवेदन 19 जुलाई तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जमा कर सकते हैं. आवेदन की संख्या कम देखते हुये तिथि में बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिये निशुल्क बीपीएससी के परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग संचालित की जायेगी. कोचिंग में शामिल होने के लिये 12 जुलाई तक पूर्व में तिथि निर्धारित किया गया था, लेकिन छात्रों द्वारा कम संख्या में आवेदन करने पर तिथि में बदलाव किया गया है. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि जो छात्र अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे कोचिंग में शामिल होना चाहते हैं तो वह 19 जुलाई तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

