22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमटी दुकान से नकदी सहित सामान की चोरी

चोरी की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस, की जांच

चोरी की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस, की जांच दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्मनाशा के समीप चांद नहर मोड़ के पास सोमवार की रात चोरों ने एक गुमटी दुकान का ताला तोड़ कर सामान की चोरी कर ली है. सुबह दुकान पहुंचने पर घटना की जानकारी दुकानदार को हुई. दुकानदार की सूचना पर घटना स्थल पहुंची डायल 112 की पुलिस द्वारा मामले की जांच की गयी. जानकारी के अनुसार, खजुरा गांव के राजेंद्र भारती कर्मनाशा-चांद नहर मोड़ पर एनएच 19 के दक्षिणी किनारे एक गुमटी में चाय-पान की दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. सोमवार की शाम में गुमटी दुकान बंद कर घर चले गये और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए आये, तो देखा गुमटी का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा गैस सिलिंडर व 25 सौ रुपये सहित अन्य सामान की चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. पीड़ित दुकानदार ने बताया यह मेरे साथ तीसरी घटना घटी है. मैं एक गरीब परिवार से हूं और मुझे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक गैस सिलिंडर मिला था, उसी के सहारे एक गुमटी में चाय-पान की दुकान खोलकर परिवार का जीवन यापन करता हूं. इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है, जिसे लेकर जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel