भभुआ सदर.
थाना क्षेत्र के रतवार गांव में दरवाजे पर गाली-गलौज का विरोध करने पर कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की. साथ ही एक युवक और उसके परिवार के लोगों की पिटाई कर घायल कर दिया. मामले में रतवार गांव निवासी स्व धनंजय पांडेय की पत्नी चंद्रकला देवी ने सदर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि 12 मई की रात आठ बजे उसके दरवाजे पर बैठे प्रेमचंद पांडेय से गांव के ही रहनेवाले रामाश्रय पाल का बेटा विक्की पाल और अमित पाल गाली गलौज करने लगे. इस दौरान उसके बेटे ने उनको दरवाजे से दूर जाकर झगड़ा विवाद करने को कहा. बेटे के मना करने पर वे लोग चले गये, लेकिन थोड़ी देर बाद ही दीनदयाल पाल के बेटे निखिल पाल, रिशु पाल के बेटे रामाशीष पाल, सत्येंद्र यादव के बेटे आकाश यादव और रामाश्रय पाल के बेटे विक्की और अमित पाल हथियार लेकर आये और उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. उसके बेटे के साथ मारपीट की जाने लगी. इस बीच जब वह और उसकी बेटियां आयी, तो उनलोगों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

