मोहनिया शहर. जातिगत सम्मेलन में भाग लेने वाले मोहनिया थानेदार अवधेश कुमार पर शनिवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मोहनिया सीओ पुष्पलता कुमारी द्वारा दर्ज करायी गयी है. इसमें बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर से सूचना मिली कि 31 मार्च 2024 को एक जातिगत सम्मेलन में मोहनिया थानाध्यक्ष ने भाग लिया है. इसको लेकर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि जातिगत सम्मेलन में थानाध्यक्ष को भाग लेने व सम्मानित किये जाने का तस्वीर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा एसपी ललित मोहन शर्मा से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. इस मामले को एसपी द्वारा मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार से जांच करायी गयी, तो मामला सही पाया गया. इधर एसपी की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी द्वारा चुनाव आयोग को मोहनिया थानेदार अवधेश कुमार पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था. इसके आलोक में चुनाव आयोग से कार्रवाई की अनुमति मिलने के बाद थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, अब मोहनिया सीओ द्वारा शनिवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी थानेदार पर करायी गयी है.
जातिगत सम्मेलन में भाग लेने वाले थानेदार पर केस दर्ज
जातिगत सम्मेलन में भाग लेने वाले मोहनिया थानेदार अवधेश कुमार पर शनिवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मोहनिया सीओ पुष्पलता कुमारी द्वारा दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement