शहर के वीआइपी कॉलोनी में दो दिनों के अंदर चोरी की दूसरी घटना
प्रतिनिध,भभुआ सदर.
रविवार की रात चोरों ने अपर लोक अभियोजक के बंद घर से 50 हजार रुपये का सामान उड़े लिये. इस मामले में वार्ड संख्या तीन, वीआइपी कॉलोनी निवासी अमित कुमार उपाध्याय की पत्नी सरोज तिवारी ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया है कि उनके मकान में रेनोवेशन का काम चल रहा है, जिसके चलते वह सपरिवार देवी मंदिर के सामने किराये के मकान में रह रहीं हैं. 23 तारीख को उन्होंने अपने मकान के एक कमरे में वायरिंग संबंधी बिजली का सामान, गैस, बोर्ड तार, मीटर सहित अन्य सामान रखकर अपने किराये के मकान में चली आयी थी, लेकिन इसी बीच देर रात चोर कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे 50 हजार कीमत के सामान चुरा ले गये. इस चोरी की जानकारी उन्हें दूसरे दिन सुबह हुई. उनका कहना था कि इसके पहले भी उनके घर में चोरी हो चुकी है. इधर, मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि शहर के वीआइपी कॉलोनी में दो दिन के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व चोरों ने कॉलोनी निवासी उमेश कुमार पांडेय के घर से चोर 15 हजार नकद, सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और तीन एटीएम, पैन व आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज उड़ा ले गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

