रामपुर. सम्राट अशोक क्लब शाखा बेलांव के तत्वावधान में बौद्ध महाविहार परिसर बेलांव गांव में सोमवार की रात में बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों व सैनिकों के सम्मान में एक मिनट का मौन धारण किया गया, तत्पश्चात डॉक्टर मृत्युंजय मौर्य ने लोगों को भगवान बुद्ध की जीवनी के बारे में बताया. वहीं, अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने मंतव्य दिये. इस मौके पर राजेश सिंह, नारद लक्ष्मण, राम गोरख सिंह, उषा देवी, शिवकुमारी देवी, मनोरमा देवी, चंदन कुमार, ददन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है