18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएनएल की 4G मोबाइल सेवा शुरू

नक्सल प्रभावित अधौरा व चैनपुर के 25 गांवों को मिली नयी सौगात

नक्सल प्रभावित अधौरा व चैनपुर के 25 गांवों को मिली नयी सौगात भभुआ नगर. नक्सल प्रभावित अधौरा एवं चैनपुर प्रखंड वासियों को एक नयी सौगात मिली है. बीएसएनएल की ओर से 25 गांवों में 4G मोबाइल सेवा प्रारंभ कर दी गयी है. शीघ्र ही अन्य बचे गांवों में भी मोबाइल सेवा बीएसएनएल की ओर से प्रारंभ कर दी जायेगी. दरअसल, डिजिटल भारत निधि द्वारा वित्त पोषित केंद्र सरकार की फोर जी सेचुरेशन योजना के तहत बुधवार को कैमूर जिले के अधौरा ब्लॉक व चैनपुर प्रखंड के 25 स्थलों पर फोर जी मोबाइल सेवा का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन अपर महानिदेशक दूरसंचार (बिहार लाइसेंस क्षेत्र) अशोक कुमार और बीएसएनएल (बिहार दूरसंचार परिमंडल) के मुख्य महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के दौरान अपर महानिदेशक दूरसंचार (बिहार लाइसेंस क्षेत्र) अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने वैसे गांवों में फोर जी सेवा उपलब्ध कराने की योजना बनायी है, जिसमें किसी भी सर्विस प्रोवाइडर का कोई नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. फोर जी सेचुरेशन योजना के तहत बिहार में कुल 91 स्थलों पर फोर जी बीटीएस लगाये जाने हैं. इसमें बीएसएनएल अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा है. इन फोर जी बीटीएस के द्वारा ग्रामीणों को अत्याधुनिक मोबाइल सेवा प्रदान की जायेगी. गौरतलब है कि मोबाइल टावर नहीं रहने के कारण अधौरा प्रखंड वासियों को डिजिटल युग में भी बगैर मोबाइल रहना पड़ता था. अगर, करीबियों से भी उन्हें बात करनी होती था, तो इसके लिए उन्हें 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. अब इस समस्या से अधौरा वासियाें को निजात मिल जायेगी. = इन गांवों में मोबाइल सेवा शुरू अधौरा प्रखंड के इन गांवों में बुधवार से मोबाइल सेवा प्रारंभ हो गयी है. आथन, बड़गांव खुर्द, बनरेहडा, भुईयांफोर, दहार, डारिहरा, दिघार, दुग्हा, गडके, हार, करर, खामकला, कोल्हुआ, कोटमदाग, पिपरा, रउता, सडकी, सरइनार, सरोदाग, सीकरी, सोहदाग, ताला, औखड़गाड़ा और कुरियारी के साथ-साथ जल्द ही नये बीटीएस के माध्यम से अधौरा प्रखंड के लगभग 53 गांवों में 4G मोबाइल सेवा मिलने लगेगी. मालूम हो कि इससे पहले आज तक इन गांवों में किसी प्रकार की संचार सेवा उपलब्ध नहीं थी. =बीएसएनल हमेशा जनता की सेवा में रहा है तत्पर मोबाइल टावर के उद्घाटन के दौरान बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल हमेशा से देश की जनता की सेवा में तत्पर रहा है और देशहित के आगे लाभ-हानि को अहमियत नहीं देता है. आज जिन गांवों में 4जी मोबाइल सेवा की शुरुआत हुई है, उनकी भौगोलिक स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल पूरे राज्य में स्वदेशी तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक 4जी मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. मौके पर उप महानिदेशक (ग्रामीण), दूरसंचार विभाग दिलीप कुमार, निदेशक (ग्रामीण) दूरसंचार विभाग राम राज यादव, वरिष्ठ मुख्य अभियंता (सिविल) संजय कुमार, बिजनेस एरिया प्रधान (गया) उमाकांत यादव, महाप्रबंधक (भारत नेट) राजेश कुमार सिंह, प्रचालन क्षेत्र प्रधान (सासाराम) जनार्दन सिंह आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel