भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के दरौली गांव में फ्लिपकार्ट का डिलीवरी देने गये दो डिलीवरी ब्वायज व वाहन के चालक की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर उनका सिर फोड़ दिया और साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. घटना में पिटाई से घायल हुए भभुआ स्थित फ्लिपकार्ट हब के डिलीवरी ब्वाय राजकुमार पांडेय और रविशंकर कुमार, वाहन चालक रविंद यादव के साथ फ्लिपकार्ट का डिलीवरी देने के लिए दरौली गांव गये थे. दरौली निवासी उमाकांत सिंह को डिलीवरी देना था. सामान लेते वक्त ओटीपी के लिए कस्टमर के पास कॉल जाता है, लेकिन कस्टमर द्वारा एक घंटा रुकने की बात कही, तो उन लोगों ने 10 मिनट ही इंतजार करने के निर्देश के बारे में बताया. इस पर कस्टमर गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी देने लगे. जब वह लोग गांव से बाहर निकलने लगे, तो इतने में दो मोटरसाइकिल और एक चार चक्का वाहन से सात लोग आये और घेर कर उनकी लोहे के रॉड आदि से पिटाई करने लगे. लोहे के रॉड से मारने से रविशंकर कुमार का सिर फट गया. जब वह लोग जमीन पर गिर पड़े, तो आरोपितों द्वारा उनलोगों के साथ साथ चालक रविंद्र यादव के साथ भी मारपीट की जाने लगी और उनका मोबाइल छीन लिया. रविशंकर के बेहोश हो जाने के बाद सभी आरोपित वहां से गये, तब वह लोग जान बचाकर भागे. इधर, इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने एफआइआर दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है. बताया कि इस मामले में आरोपितों को चिह्नित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

