19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर का ताला तोड़ पांच लाख की संपत्ति उड़ायी

पुसौली के घटाव में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना

— पुसौली के घटाव में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना –चोरी की सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस –घर में ताला बंद कर सभी परिवार मथुरा सतसंग में शामिल होने गये प्रतिनिधि, पुसौली. कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर आसानी से निकलते बने. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. इधर, चोरी की घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी पीड़ित घटाव गांव निवासी अंतु नोनिया अपने पूरे परिवार के साथ मथुरा में आयोजित सत्संग में शामिल होने के लिए दिन पूर्व गये थे. घर में ताला बंद था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा, फिर घर के अंदर चार कमरों के ताले तोड़ दिये. चोरों ने घर में रखी आलमारी, बक्से व पलंग को तोड़कर कीमती सामान और गहनों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि करीब पांच लाख से अधिक के समान की चोरी हुई है. इस मामले में पीड़ित को आने के बाद ही आवेदन दिया जायेगा. खबर लिखें जाने तक पीड़ित घर नहीं पहुंचे थे और न ही इस मामले में कोई आवेदन थाने में दिया गया था. इधर, चोरी की सूचना पर कुदरा थाना की पुलिस पहुंच मामले की जांच की. सभी घरों के बिखरे समान की तस्वीर लेते हुए गहनता से जांच की गयी. #घर के बाहर बैग व बक्से कुदरा थाना के घटाव गांव में अंतु नोनिया के घर में चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह करीब आठ बजे हुई. घर के पास स्थित बगीचे में एक बक्सा और एक ट्रॉली बैग फेंका मिला. शौच के लिए जब लोग गये, तो देखा कि बैग और बक्सा फेंका हुआ है. जब लोगों ने बैग के अंदर देखा, तो एक गहने की दुकान की पर्ची मिली. इस पर लिखा मोबाइल नंबर डायल किया गया. फोन करने पर पता चला कि वह बैग अंतु नोनिया का है. वे मथुरा में हैं. इसके बाद ग्रामीण जब उनके घर पहुंचे, तो देखा कि बाहर का ताला टूटा था और दरवाजा केवल सटाया गया था, जबकि अंदर कमरों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था. # पांच लाख रुपये से अधिक के समान की चोरी कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव में मंगलवार की रात्रि अंतु नोनिया के घर से करीब पांच लाख रुपये के समान की चोरी होने की बात पीड़ित के परिजन बता रहे हैं. परिजनों के अनुसार, अंतु नोनिया की तीन बहुएं हैं, जिनके गहने व कीमती सामान अलग-अलग कमरों में रखे गये थे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामान की चोरी हुई है. पीड़ित ने फोन पर पड़ोसी परिजनों को बताया कि सभी बहू का गहना घर की अलमारी में रखा गया था. ऐसे में पीड़ित के घर लौटने के बाद ही चोरी गये सामान की सटीक जानकारी मिल पायेगी. #क्या कहते हैं थानाध्यक्ष# इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. पुलिस घटनास्थल पर जाकर जांच की है. घर के सभी लोग बाहर गये थे. आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितनी कीमत के समान की चोरी हुई है. आवेदन अभी नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel