मोहनिया शहर.
थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद विभाग ने 64 लीटर शराब जब्त करने के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दो कारों को भी जब्त किया है. गिरफ्तार लोगो में भोजपुर जिले के रामबिहारी सिंह के पुत्र गोलू कुमार, मनीष पाल, पिंटू कुमार पटेल, आदित्य राज, संदीप कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम दादर मोड़ व मोहनिया में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कार से 64 लीटर शराब जब्त की गयी. वहीं, दोनों कारों को जब्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

