मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अस्पताल मैनेजर सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने किया. इस दौरान डॉ विजय कुमार ने रक्तदान को मानव सेवा का सबसे बड़ा कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने लोगों को रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य लाभ भी बताये और नियमित रक्तदान करने की अपील की. मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने भी रक्तदान को जीवनदायी कार्य बताते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

