10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहनिया में भागने के क्रम में गिरकर बाइक सवार शराब तस्कर घायल

KAIMUR NEWS.शनिवार की शाम यूपी से बाइक पर शराब लेकर आ रहा एक तस्कर वाहन जांच होते देख घबरा गया और तेज गति से भागने लगा. इसी दौरान संतुलन खोने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया.

फोटो 29 घायल शराब तस्कर का अस्पताल में होता इलाज प्रतिनिधि, मोहनिया शहर. शनिवार की शाम यूपी से बाइक पर शराब लेकर आ रहा एक तस्कर वाहन जांच होते देख घबरा गया और तेज गति से भागने लगा. इसी दौरान संतुलन खोने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि उत्पाद पुलिस ने घायल शराब तस्कर को तत्काल मोहनिया पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल शराब तस्कर की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी दंगल पासवान के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. इधर, पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो 78 बोतल देसी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 15.6 लीटर बतायी जा रही है. शराब बरामद होते ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को शराब सहित जब्त कर लिया गया. मामले में उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम दुर्गावती थाना अंतर्गत महमूदगंज गांव के पास एनएच-19 जीटी रोड पर वाहन जांच कर रही थी, इसी दौरान यूपी की ओर से आ रहा एक बाइक सवार जांच देख भागने लगा और गिरकर घायल हो गया. पुलिस घायल का इलाज करते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. साथ ही बताया कि तस्करी में प्रयुक्त बाइक को शराब सहित जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel