चंदौली के निजी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरैयां गांव के समीप गुरुवार की सुबह जीटी रोड पर मैजिक के धक्के से बाइक सवार 21 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक मुकेश राजभर, पिता राम शीश राजभर दुर्गावती थाना क्षेत्र के सखेलीपुर गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह खजुरा बाजार से मुकेश कुमार बाइक से अपने घर लौट रहा था, जैसे ही मुकेश कुमार सरैया गांव के समीप पहुंचा पीछे से आकर एक मैजिक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार का पैर टूट गया. सूचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. रेफर के बाद परिजन घायल युवक को चंदौली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर युवक का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

