फोटो 12 इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया घायल प्रतिनिधि, भभुआ सदर. शनिवार सुबह अधौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका बायां पैर टूट गया. गंभीर हालत में उसे अधौरा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस की मदद से उसे भभुआ सदर अस्पताल लेकर आये, जहां से भी चिकित्सक ने इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे एंबुलेंस से वाराणसी लेकर गये. जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार अधौरा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी वकील शाह का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है. घटना के बारे में बताया गया कि विशाल कुमार शनिवार को सुबह अपने गांव से बाइक से किसी काम से अधौरा जा रहा था, तभी गड़के गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों ने इस हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचकर उसे अधौरा सरकारी अस्पताल ले गये. जहां से रेफर करने के बाद अधौरा से उसे भभुआ लाया गया और यहां से उसे वाराणसी हायर सेंटर ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

