12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैनपुर बाजार से चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने चैनपुर बाजार में छापेमारी के दौरान की कार्रवाई

चैनपुर.

पुलिस ने चैनपुर बाजार में छापेमारी के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में चैनपुर बाजार निवासी महेंद्र शर्मा के 19 वर्षीय बेटे रोहित कुमार व भगवानपुर निवासी बिहारी मलिक के 18 वर्षीय बेटे अरुण कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि बुधवार की सुबह चार बजे सूचना मिली थी की नौघरा की तरफ से चोरी की बाइक पर सवार दो युवक चैनपुर बाजार की तरफ जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस तत्काल हरसू ब्रह्म मोड़ के पास पहुंची और चेकिंग में जुट गयी. इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक पश्चिम दिशा से आयी. पुलिस को देखकर बाइक सवार दो युवक बाइक को मोड़कर भगाने का प्रयास किया. लेकिन सशस्त्र बलों ने घेर कर दोंनों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान कागजात मांगने पर दोनों ने बाइक का कोई भी कागजात नहीं दिखा पाये. थानाध्यक्ष ने बताया के अपाचे बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा था. उन्होंने बताया की शक्ति से पूछताछ में दोनों ने एक युवक का नाम बताया और कहा कि इस युवक से दोनों ने 12000 में इस बाइक को खरीदा है. दोनों ने बताया कि उन्हें अभी कागजात नहीं मिला है. पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मेडिकल जांच के बाद न्यायालय भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel