15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्विस लेन पर गिट्टी से फिसली बाइक, दो युवक घायल

जुरा गांव के समीप शुक्रवार की अपराह्न जीटी रोड के सर्विस लेन पर रखे गये गिट्टी पर एक बाइक फिसल गयी

हादासे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त, दोनों वाराणसी रेफर कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप शुक्रवार की अपराह्न जीटी रोड के सर्विस लेन पर रखे गये गिट्टी पर एक बाइक फिसल गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गिर पड़े व दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के धरहर गांव निवासी अभिषेक कुमार 23 वर्ष व राकेश कुमार गुप्ता 28 वर्ष बाइक पर सवार होकर नौबतपुर से घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों खजुरा गांव के समीप पहुंचे, तभी जीटी रोड के सर्विस लेन पर रखे गये गिट्टी पर बाइक फिसल गयी और दोनों युवक गिर पड़े, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी व इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों युवकों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel