चैनपुर. थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में पुलिस को देख एक बाइक पर सवार दो तस्कर बोरे में बंधा शराब फेंक कर मौके से फरार हो गये. बोर की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 170 बोतल अंग्रेजी शराब पायी गयी, जिसकी कुल मात्रा 30.6 लीटर बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, शराब की खेप लेकर आने की सूचना पर जांच के लिए पुलिस तत्काल चैनपुर बाजार पहुंची. चैनपुर बाजार में पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार शराब तस्कर बोरे में बंधे शराब को सड़क पर फेंक बाइक मोड़कर भाग निकले. पुलिस द्वारा उनका पीछा भी किया गया, लेकिन दाेनों भागने में सफल रहे. पुलिस द्वारा जब बोरे की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 170 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि बरामद शराब जब्त कर अज्ञात बाइक सवार शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

