भभुआ सदर. रविवार सुबह बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पेड़ से टकराकर बुरी तरह से घायल हुआ. बाइक सवार बेलांव थानाक्षेत्र के नौगढ़ गांव निवासी केदार राम का 29 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है, जिसे सदर अस्पताल लाये जाने के बाद चिंताजनक स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया. हादसे के संबंध में बताया गया कि रोहित कुमार रविवार को सुबह 10 बजे अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बेलांव बाजार किसी काम से आ रहा था, इसी दौरान उसकी बाइक बेलांव के समीप अनियंत्रित होकर सामने खड़े पेड़ से टकरा गयी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने देखा तो उसे इलाज के लिए बेलांव सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दी गयी. इसकी जानकारी होने पर परिजन भी बेलांव सरकारी अस्पताल पहुंचे. बेलांव में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. एंबुलेंस की मदद से उसे सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां से भी इलाज के बाद चिकित्सक द्वारा हालत बिगड़ने पर युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

