रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पसाई गांव में सोमवार की रात में पसाई प्रीमियम लीग सेसन-टू तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. फाइनल मैच में शांति नगर क्रिकेट टीम भभुआ ने पुनाव को सात विकेट से हराकर ट्राॅफी पर जमाया कब्जा. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि चट्टान सिंह मुखिया ने किया. उसके बाद भभुआ टीम ने टॉस जीत फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. पुनाव की टीम 10 ओवर में 75 रन बनी. भभुआ की टीम ने सात विकेट से मैच जीत टॉफी पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम छह हजार व ट्राॅफी व मेडल मुख्य अतिथि ने देकर सम्मानित किया गया. फाइनल मैच के अंपायर जिलु सिंह व बिट्टू सिंह थे. टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक बिट्टू सिंह, डब्लू सिंह, गोलू सिंह सहयोगी विकास सिंह, विशाल सिंह, सोलु सिंह, अनुज धीरज, राकेश, संदीप, आशुतोष, बंटी, अमित विकाशी व हिमांषु थे. विशेष सहयोगी राज मोबाइ प्रोपराइटर चिंटू पटेल थे. रात में दर्शक दोनों टीमों का चौका छक्का लगते ही तालियों से हौसला बढ़ा कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

