भभुआ सदर…. जिले में इस महीने तीन दिनों तक यानी 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी पात्र लाभुकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे. 26 मई से शुरू होनेवाले अभियान पर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, डीपीसी आयुष्मान भारत मनीष देव सहित नगर पर्षद और पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. डीएम ने अभियान की सफलता को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. डीएम के साथ विशेष अभियान को लेकर आयोजित बैठक में जानकारी दी गयी कि नगर निकायों, गांव और पंचायत स्तर पर स्थित सभी सीएचसी व वीएलई केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकास मित्र के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इसको लेकर अभियान से संबंधित माइक्रो प्लान, जिम्मेवार का नाम और मोबाइल नंबर के साथ सभी संबंधित विभाग को साझा किया गया है. इसके अलावा लाभार्थियों को शिविर स्थल पर मोबिलाइज करने के लिए सभी आशा कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गयी है. डीएम ने अभियान की सफलता को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मियों पर जिम्मेदारी तय करने और कोताही करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सभी संबंधित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह इसके पात्र लोगों को नजदीक के कैंप तक लाने के लिए प्रेरित करें और उनकी मदद करें. गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जारी किया जाने वाला एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है. आयुष्मान कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक के कैशलेस मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. वहीं, 70 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाये जाते हैं, जिसके लिए आय की कोई सीमा भी निर्धारित नहीं है. 711070 आयुष्मान कार्ड बन चुके, अभी 542151 और लाभार्थियों के बनेंगे प्रखंड लक्ष्य उपलब्धि लाभार्थी भभुआ ग्रामीण 237489 121706 3258 भभुआ शहरी 46543 26597 1753 मोहनिया 138573 91570 3229 रामगढ़ 86855 51822 2371 भगवानपुर 80172 44683 2371 अधौरा 55137 19377 1871 दुर्गावती 74180 47122 2198 रामपुर 71703 45878 2313 चैनपुर 179953 92711 3280 चांद 103441 62067 2511 नुआंव 77611 44088 2074 कुदरा 101564 63449 2753 = डीएम ने अभियान की सफलता को लेकर बैठक कर दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

