10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में फर्जी डिग्री वाले तकनीकी सहायकों की अब खैर नहीं

कैंप लगाकर युद्ध स्तर पर तकनीकी सहायकों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच

कैंप लगाकर युद्ध स्तर पर तकनीकी सहायकों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच = फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे तकनीकी सहायकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी = पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव ने जारी किया निर्देश भभुआ नगर. बिहार के पंचायती राज विभाग ने तकनीकी सहायकों के फर्जी डिग्री व संदिग्ध प्रमाणपत्र पर नौकरी करने के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने सभी जिलों में कार्यरत तकनीकी सहायकों के शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाणपत्रों की कैंप लगाकर सघन जांच कराने का आदेश दिया है. सात वर्ष पहले हुई बहाली प्रक्रिया पर उठते सवालों के बीच विभाग के इस निर्णय से पूरे तंत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव शम्स जावेद अंसारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया हैं. जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि विभागीय संकल्प संख्या-4046, 25 जुलाई 2018 के तहत राज्य की प्रत्येक चार पंचायतों पर एक तकनीकी सहायक की नियुक्ति की गयी थी. अब, नियोजन के सात साल बाद भी विभाग को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि बड़ी संख्या में तकनीकी सहायकों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी प्राप्त की है. इतना ही नहीं अगर अब भी कोई तकनीकी सहायक फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी प्राप्त किये हैं, तो ऐसे तकनीकी सहायकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. = बिहार के पंचायती राज विभाग ने तकनीकी सहायकों के प्रमाणपत्रों का कैंप लगाकर युद्ध स्तर पर सघन जांच के आदेश दिये हैं. विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में तकनीकी सहायकों के दस्तावेजों का युद्धस्तर पर सत्यापन किया जायेगा. नियुक्ति के समय जमा किये गये अभिलेखों का वर्तमान प्रमाणपत्रों से बारीकी से मिलान किया जायेगा, यदि किसी तकनीकी सहायक का प्रमाणपत्र फर्जी पाया जाता है, तो उसकी सेवा तत्काल समाप्त कर दी जायेगी. साथ ही संबंधित कर्मी पर एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जांच के बाद पूरी रिपोर्ट विभाग को अनिवार्य रूप से देनी होगी. = विभाग में मचा हड़कंप, कइयों पर गिरेगी गाज आदेश जारी होने के बाद से ही जिला तथा प्रखंड स्तर पर कार्यरत उन तकनीकी सहायकों में भारी बेचैनी है, जो अपने दस्तावेजों में गड़बड़ी को लेकर आशंकित हैं. सूत्रों का मानना है कि यदि जांच ईमानदारी से की गयी, तो फर्जी दस्तावेज पर कार्यरत तकनीकी सहायकों की बर्खास्तगी होनी तय है. विभाग ने सात वर्षों से लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस बार ढुलमुल रवैया छोड़ कर निर्णायक कार्रवाई करने का फैसला लिया है. यह कदम न केवल तकनीकी सहायकों के बीच पारदर्शिता लायेगी, बल्कि भविष्य की भर्ती प्रक्रियाओं पर भी इसका बड़ा असर पड़ने की संभावना है. विभाग का कहना है कि फर्जी डिग्री वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. – क्या कहते हैं पदाधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने कहा कि निर्देश विभाग स्तर से प्राप्त हो गया है, जल्द ही कैंप लगाकर तकनीकी सहायकों के प्रमाण पत्रों की सख्ती से जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel