10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर के आर्यन व देवांश का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

कैमूर के ही संजय श्रीवास्तव को बनाया गया बिहार अंडर-19 का टीम मैनेजर

= कैमूर के ही संजय श्रीवास्तव को बनाया गया बिहार अंडर-19 का टीम मैनेजर भभुआ सदर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित कूच बिहार ट्रॉफी में कैमूर जिले के दो होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया है. बिहार क्रिकेट संघ से प्राप्त सूचना के अनुसार, कैमूर जिला से आर्यन पटेल और देवांश अश्वाल का चयन बिहार राज्य अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ है, जो बीसीसीआइ द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके अलावा कैमूर के ही रहनेवाले संजय श्रीवास्तव को बीसीए ने बिहार अंडर 19 टीम का मैनेजर नियुक्त किया है. गौरतलब है कि बिहार अंडर 19 टीम में चयनित आर्यन पटेल ने पिछले वर्ष विजय मर्चेंट ट्राफी में अपनी शानदार तेज गेंदबाजी से विभिन्न राज्य टीमों के खिलाफ 20 विकेट प्राप्त किये थे. इसी बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआइ ने आर्यन को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व का नाम एनसीए) में डेढ़ महीने के विशेष प्रशिक्षण के लिए मुंबई भेजा था. उसका उसे इनाम इस साल कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 में चयन होकर मिला है. वहीं, देवांश अश्वाल का बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बिहार चैंपियनशिप अंडर 19 घरेलू प्रतियोगिता में शानदार आलराउंड प्रदर्शन के आधार पर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चयन किया गया है. दरअसल, देवांश ने घरेलू पिछले सीजन के प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में एक शतक सहित 225 रन और 5 विकेट प्राप्त किये थे. इस प्रदर्शन पर उसे बिहार अंडर 19 टीम में चयन किया गया है. इधर, कैमूर के दो क्रिकेट खिलाड़ियों के बिहार अंडर 19 टीम में चयन की पुष्टि करते हुए कैमूर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीसीसीआइ द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार टीम से प्रतिनिधित्व करने के लिए देवांश अश्वाल व आर्यन पटेल का चयन किया गया है. उनका मैच दिल्ली और तमिलनाडु में होना है. दोनों खिलाड़ी बिहार टीम के साथ जुड़ने के लिए पटना रवाना हो चुके हैं, जहां से वे दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही जिला निवासी पूर्व क्रिकेटर संजय कुमार श्रीवास्तव काे भी बिहार के अंडर 19 टीम के टीम मैनेजर के रूप में नियुक्ति किया गया है, इनके उपलब्धि पर जिला का समस्त क्रिकेट परिवार आज गौरवान्वित है. इसको लेकर संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू, आनंद कुमार सिंह, मन्नू सिंह, आजाद खान, इनोक राय दास, प्रशांत कुमार सिंह सहित पूर्व क्रिकेटरों और अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. = संजय श्रीवास्तव तीसरी बार बनाये गये टीम मैनेजर गौरतलब है कि कूच बिहार ट्रॉफी के लिए चयनित बिहार अंडर 19 टीम के मैनेजर बनाये गये संजय श्रीवास्तव इसके पूर्व भी दो बार बिहार क्रिकेट टीम में मैनेजर की भूमिका निभा चुके है. इसके अलावा संजय श्रीवास्तव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर बिहार के जोनल कोआर्डिनेटर और अंडर 23 में इस्ट जोन के कन्वेनर भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि शहर के वार्ड आठ के रहनेवाले संजय पिछले 22 सालों से क्रिकेट में सक्रिय है और जिला सहित विश्वविद्यालय स्तर का क्रिकेट भी खेल चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel