भभुआ सदर. सरकार द्वारा जिला अस्पतालों में मरीजों की सहूलियत के लिए डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है. इसी के तहत सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा नारायण और एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ मनीष कुमार भास्कर की तैनाती की गयी है. इसके पूर्व 29 अप्रैल को सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन प्रकाश ने ज्वाइन किया है. हाल फिलहाल स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित तीन डॉक्टरों के ज्वाइन करने से सदर अस्पताल में एसएनसीयू सहित कुल डॉक्टरों की संख्या अब 20 हो गयी है. इनमें तीन महिला डॉक्टर डॉ किरण सिंह, डॉ मधु यादव और डॉ मनीषा नारायण. इसके अलावे ओपीडी में सर्जन धनंजय कुमार सिन्हा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार सिंह, दंत चिकित्सक डॉ अविनाश बहादुर, ईएनटी डॉ श्यामाकांत, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन प्रकाश, आइ स्पेशलिस्ट डॉ रवि रंजन प्रकाश और एक आयुष चिकित्सक की तैनाती है. जबकि, इमरजेंसी में डॉ अभिलाष चंद्रा, डॉ विनय कुमार तिवारी, डॉ कमलेश कुमार, डॉ शाहिल राज आदि की तैनाती है. इसके अलावा एसएनसीयू में डॉ माहताब आलम, डॉ अशोक दुबे, डॉ आशा त्रिवेदी और डॉ निशांत कुमार आदि तैनात है. गौरतलब है कि दो सौ बेड वाले सबसे बड़े सदर अस्पताल में अब डॉक्टरों की कुल संख्या 20 हो गयी है. लेकिन अभी भी सदर अस्पताल में पद के अनुसार डॉक्टरों के 40 पद खाली पड़े हुए है. दरअसल, सदर अस्पताल में डॉक्टरों के कुल 60 पद है. पूर्व में डॉक्टरों की भारी कमी थी जिसके चलते मरीजों को इलाज में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. खासकर महिला डॉक्टरों की भारी कमी की वजह से महिलाओं को इलाज में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. लेकिन अब सरकार द्वारा इस कमी को पूरा किया जा रहा है. =डॉक्टरों के ज्वाइन करने से मरीजों को होगी सहूलियत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा नारायण और तीन साल के अनुबंध पर आये एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ मनीष कुमार भास्कर ने सदर अस्पताल में ज्वाइन किया है. डॉक्टरों के आने खासकर एमडी पैथोलॉजिस्ट की तैनाती से मरीजों के इलाज के अलावा जांच संबंधित सहूलियत मिलेगी. =एसएनसीयू सहित सदर अस्पताल में अब डॉक्टरों की कुल संख्या हुई 20 =सदर अस्पताल में डॉक्टर के कुल पद 60, लेकिन अब भी 40 है खाली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है