10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से बेघर हुए छोटे भाई ने प्रशासन से न्याय के लिए लगायी गुहार

सगे दोनों भाइयों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी के जनता दरबार पहुंच न्याय की गुहार लगायी है

दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड के कुशहरिया गांव के रहने वाले घर से बेघर हुए छोटे भाई बंधन शाह ने अपने ही सगे दोनों भाइयों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी के जनता दरबार पहुंच न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित बंधन साह ने शनिवार को जनता दरबार में दिये आवेदन में कहा है कि मैं अपने पिताजी के तीन बेटों में सबसे छोटा भाई हूं. हम तीनों भाइयों के बीच 91 डिसमिल जमीन पिताजी के नाम थी. मैं कुछ महीनों के लिए घर से बाहर कमाने गया था. इसी बीच मेरे पिताजी ने दोनों भाइयों के तीन नाबालिग बच्चों के नाम पूरी जमीन लिख दी. हालांकि, अभी दाखिल खारिज नहीं हुआ है. पीड़ित बंधन साह ने बताया कि यह मामला पिछले दिसंबर 2024 का है और मैं अविवाहित हूं. मेरे माता व पिताजी दोनों का देहांत भी हो गया है. अब हाल यह है कि दोनों भाइयों ने मुझे घर से बाहर भी निकाल दिया है. मेरे पास रहने को घर तक नहीं है. मैं किसी तरह दूसरे के घर पर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा हूं. मैं प्रशासन से यही चाहता हूं कि जमीन में हिस्सेदारी के अनुसार मुझे न्याय व हक मिले. इस संबंध में पूछे जाने पर पर दुर्गावती सीओ सदानंद कुमार ने बताया कि जो भी नये आवेदन पड़े हैं, उससे संबंधित नोटिस भेजा जा रहा है. निष्पक्ष जांच की जायेगी और जो भी होगा उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel