मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एनएच-319 पर शुक्लपिपरा गांव के पास फुटओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सुबह से शुरू हुआ यह आंदोलन घंटों तक चला. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और लोग जाम में फंसे रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. मालूम हो की एनएचएआइ द्वारा मोहनिया की से आरा को जाने वाली एनएच 319 पर सभी क्राॅसिंग को दुर्घटना को लेकर बंद कर दिया है. इधर, परेशानी को देखते हुए ओवरब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए और जाम में स्कूली बच्चों को भी आगे बैठा दिया. इससे वाहनों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गयी. सूचना पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस लगातार समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की एक तिहाई आबादी सड़क के एक ओर और बाकी आबादी दूसरी ओर रहती है. गांव का मध्य विद्यालय, शिव मंदिर और शायर माता मंदिर भी सड़क के दूसरी तरफ है. ऐसे में रोजमर्रा की आवाजाही बेहद जोखिमभरी हो जाती है. एनएचएआइ ने गांव के सामने बने खुले डिवाइडर को बंद कर दिया है. इससे लोग और परेशान हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक फुटओवरब्रिज नहीं बनेगा, तब तक वे डिवाइडर बंद करने का विरोध जारी रखेंगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की एनएच 319 पर बने क्रासिंग को बंद किया जा रहा था. इसी को लेकर ग्रामीण सड़क जाम किये थे. जिनकी मांग थी की यहां ओवरब्रिज बनाया जाय, तब क्रासिंग को बंद किया जाय. लोगो को समझा बुझा जर जान हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

