भगवानपुर. मंगलवार को पहड़ियां पंचायत के गौरा गांव में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से स्थानीय प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार तथा अधौरा प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की. पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि आयोजित हुए इस शिविर के माध्यम से स्टॉल लगाकर मिनरल मिक्सर, सिप्रोफ्लाक्सासिन टीजेड, लुगल्स आयोडीन 100 एमएल, विटामिन एडी 3 एच इंजेक्शन, बुटाफास्फेन इंजेक्शन, मेट्रोनिडाजोल के सस्पेंशन इत्यादि दवाइयां बांझपन से संबंधित पशुपालकों के बीच वितरण की गयीं. उन्होंने बताया कि जिन गांवों में पशु बांझपन का अधिक शिकायत मिल रही है, वैसे गांवों को जिला पशुपालन पदाधिकारी के निर्देश पर चिह्नित कर बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 26 दिसंबर को रामगढ़ पंचायत के मकरीखोह गांव में इस शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में अधौरा प्रखंड के दिघार पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ शिव शंकर पाल भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

